लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने अप्रिय घटना को अंजाम देने जुटे छह अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें से तीन अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों को मंडल कारा, लातेहार भेज दिया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के मनातू रेलवे स्टेशन के जंगल मे सात की संख्या में अपराधी कर्मी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए जमा हैं. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसडीपीओ, बालुमाथ विनोद कुमार रवानी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने सूचना में मिले सटीक स्थान पर छापामारी की और घेराबंदी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अपराधी
रूपेश कुमार (19) पिता बुधन गंझू, करिल, गड़वा (चतरा)
बादल गंझू (19) पिता जागेश्वर गंझू, हांडु टंडवा (चतरा)
सुरेंद्र कुमार ( 19) पिता सरोज गंझू कोजरम, कुंदा (चतरा)
विनोद कुमार गंझू (19) पिता स्व रामदयाल गंझू टंडया (चतरा)
सुनील कुमार यादव (20) पिता नागेश्वर यादव हेड़मू लावालौंग (चतरा)
राजगीर गंझू ( 30) पिता ध्यानी गंझू, नावाडीह, लावालौंग (चतरा) का नाम शामिल है.
बरामद हथियार
पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने आगे बताया कि तलाशी लिये जाने पर इनके पास से लोडेड 7.62एमएम का देशी पिस्टल बरामद किया गया है. उन्होने बताया कि इसी हथियार से पिछले दो अगस्त को बारियातू के केइसी लिमिटेड कपंनी के मजदूरों के साथ मारपीट व छीनतई तथा फायरिंग में प्रयोग किया गया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि उक्त घटना को उन्होने आदेश गंझू के कहने पर किया था. उस घटना में आदेश गंझू, संजय गंझू और गणेश गंझू भी शामिल हैं. इस घटना को ले कर बारियातू थाना में कांड संख्या 36/25 दर्ज किया गया था. इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और मजदूरों से लूटी गयी पांच मोबाइल व लेव के 28500 रूपये बरामद किया है.
तीन अपराधियों का रहा है आपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सुनील कुमार यादव पर चतरा थाना में कांड संख्या 340/2024 और संजय कुमार उर्फ संजय गंझू पर चतरा थाना में 396/2023 एवं बादल गंझू पर टंडवा थाना मे कांड संख्या 04/2025 दर्ज है.
छापामारी अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी
छापामारी में बालुमाथ एसडीपीओ विनोद कुमार रवानी, पुनि परमांन बिरूआ, पुअनि सह बारियातू थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान, अमरेंद्र कुमार, जीतेंद्र कुमार, अनुभव सिन्हा, होसेंग डांग, सअनि छोटू पंडा, मिथिलेश कुमार सिंह, सुरेशि संह, कमाकांंत हजाम, आरक्षी राहुल कुमार दुबे के अलावा बारियातू थाना और मनातू पिकेट के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.