लातेहार
एनएसयूआई के बीएस कॉलेज में लगाया शिविर


शिविर में काफी संख्या मे छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) भारत का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र इकाई है. इसकी स्थापना नौ अप्रैल 1971 को इंदिरा गांधी द्वारा की गई थी.
एनएसयूआई का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना और उनकी आवाज़ उठाना है. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के मुख्य उद्देश्य छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना, छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना, छात्रों को सामाजिक और राजनीतिक रूप से जागरूक करना है.
मौके पर उपाध्यक्ष बसंत सिंह के अलावा कॉलेज अध्यक्ष रोशन कुमार गुप्ता, कॉलेज उपाध्यक्ष कविता कुमारी ,प्रीति कुमारी, सचिव चमेली कुमारी के अलावा सुरिन्ता कुमारी चांदनी कुमारी ,सुमंती कुमारी, इत्यादि लोग मौजूद थे.