लातेहार
कल खुलेगें दुर्गा पूजा पंडालों के पट, बेलवरण कर माता का आह्वन किया गया
लातेहार: शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि 29 सितंबर को को शहर के सभी दुर्गा पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेगें. पूजा समितियों ने इसकी तैयारी तकरीबन पूरी कर ली है. शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. यहां बंगाल के मूर्तिकार किशोर राय के द्वारा मां दुर्गा एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनायी गयी है. यहां पुजारी त्रिभवुन पांडेय के सानिध्य में पूजा संपन्न कराया जा रहा है. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में संजय कुमार गुड्डू व विनोद प्रजापति सप्तनीक हैं. जबकि सहयोगी यजमान के रूप में अर्पिता कुमारी, नेहा कुमारी, खुशी कुमारी, सुजाता सिंह, रिया कुमारी, दीपाली कुमारी व आकाश जायसवाल मौजूद थे.
शारदीय नवरात्र के षष्ठी तिथि को सभी पूजा समितियों के द्वारा बेल वरण कर माता का आह्वन किया गया. शहर के बीचोबीच स्थित राजा दुर्गा बाड़ी में भी आकर्षक पंडाल बनाया गया है. यहां सूर्यदेव उपाध्याय के सानिध्य में पूजा संपन्न कराया जा रहा है. जबकि यजमान के रूप में भानू प्रताप सिंह, हरिओम पांडेय सप्तनीक मौजूद थे. सार्वजनिक काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भी पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

सप्तमी तिथि को समिति के द्वारा एक कलश यात्रा निकाली जायेगी. प्रखंड एवं वन परिसर में भी भव्य पूजा की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा नवयुवक संघ, नवरंग चौक के द्वारा पूजा की तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है. यहां आकर्षक पंडाल बनाया गया है. इसके अलावा आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. दुर्गा पूजा समिति डुरुआ बाजार में मां की आकर्षक प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. अध्यक्ष असीम कुमार बाग ने बताया कि सप्तमी तिथि को पूजा अर्चना के बाद पट खोल दिये जायेगें. रेलवे कॉलनी में बंगाली रीति रिवाज से पूजा अर्चना की जाती है. यहां बंगाल से आये पुरोहितों के द्वारा पूजन संपन्न कराया जाता है. शहर से सटे करकट व होटवाग ग्राम में भी आकर्षक पंडाल व विद्युत सज्जा की गयी है.



