


पथ संचलन के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम की शुरुवात हुई संघ के अधिकारियों ने शस्त्र पूजन किया तत्पश्चात ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. कार्यक्रम में प्रस्तावना एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यवाह दीपक जी के द्वारा किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख सकलदेव चौरसिया ने भाग लिया.
उन्होंने बौद्धिक के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना एवं इसके क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया संघ की स्थापना 1925 को विजयादशमी के दिन हुआ. 2025 में हम सब संघ की शताब्दी वर्ष मना रहे हैं. हम सब स्वयंसेवक शताब्दी वर्ष में कई कार्यक्रम एक के बाद एक 2026 ईस्वी के विजयादशमी तक होने वाले हैं. उन्होंने पंच परिवर्तन की चर्चा की पंच परिवर्तन में कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व का बोध, सामाजिक समरसता, एवं नागरिक कर्तव्य इसके बारे में जानकारी दी गई.
इस कार्यक्रम में जिला संघचालक अनिल कुमार ठाकुर, विभाग पर्यावरण प्रमुख धर्मेंद्र जायसवाल, जिला संपर्क प्रमुख सुरेश ठाकुर, नगर कार्यवाह श्रीकर, सह नगर कार्यवाह अभय कुमार एवं सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे.