लातेहार
जिप अध्यक्ष ने पूजा पंडाल का उदघाटन किया


मौके पर जिप अध्यक्ष श्रीमती देवी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, जिन्हें नवदुर्गा कहा जाता है. इन नौ दिनों में देवी दुर्गा की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और शक्ति की प्राप्ति होती है. नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. मां कालरात्रि बुरी शक्तियों को नष्ट करने वाली देवी, सुरक्षा और शक्ति की प्रतीक है. उन्होने शारदीय नवरात्र की शुभकामनायें दी.
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह, पंचायत समिति सदस्य कौशल रवि, अनिल उरांव, पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष तिवारी, सचिव अनिल तिवारी, कोषाध्यक्ष देवनारायण तिवारी, कृष्णा राम, रोहित प्रजापति व प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.