


उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पूजा पंडाल में प्रशिक्षित इलेक्ट्रिशियन की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए, ताकि आपात स्थिति में तुरंत समाधान किया जा सके। साथ ही आम नागरिकों को सावधान करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बारिश और वज्रपात के समय अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से बचें। उन्होंने लोगों से खुले स्थानों पर रुकने या पेड़ों के नीचे आश्रय लेने से परहेज करने की अपील की, क्योंकि यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
लेकिन प्रशासनिक तैयारियों के साथ-साथ नागरिकों की जागरूकता और सतर्कता भी उतनी ही आवश्यक है। थोड़ी सी सावधानी बड़े हादसों को रोक सकती है। उपायुक्त ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बिजली से संबंधित किसी भी समस्या की स्थिति में लोग *विद्युत विभाग के हेल्पलाइन नंबर 980113456 या जिला नियंत्रण कक्ष 06565-247981, 8987796308 पर संपर्क कर तुरंत जानकारी दें।
अंत में उपायुक्त ने पुनः अपील की कि सभी पूजा समितियां और नागरिक मिलकर सुरक्षा उपायों का पालन करें, ताकि दुर्गापूजा का आयोजन सुरक्षित, सफल और शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।