लातेहार
स्वच्छ लातेहार–स्वस्थ लातेहार–हमारा संकल्प:उपायुक्त


इस दौरान उपायुक्त सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान गांधी जी के स्वच्छता के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध हुआ है. समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी से जिले में सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. आगे उन्होंने कि स्वच्छता एक अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली होनी चाहिए। जिले का प्रत्येक नागरिक यदि प्रतिदिन एक घंटा स्वच्छता हेतु देता है तो लातेहार को पूर्णतः स्वच्छ एवं स्वस्थ जिला बनाया जा सकता है.
उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने भी सभी को स्वच्छता को जन–आंदोलन के रूप में अपनाने का आह्वान किया. अभियान अवधि के दौरान उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभागियों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), लातेहार द्वारा सम्मानित किया गया. इनमें जल सहिया सरिता देवी एवं राजकुमारी देवी, क्लीन ग्रीन लातेहार मिशन में नीलम देवी एवं मंजू कुजूर, नगर पंचायत, लातेहार के केशव भगत एवं संजय कुजूर का नाम शामिल है. इन्हें शॉल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया.
मौके पर कई कार्यक्रम किए गए. मौके पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक महतो, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जल सहिया, क्लीन ग्रीन मिशन की दीदियां , जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दी.