लातेहार
बाइक दुर्घटना में खेल शिक्षक की दर्दनाक मौत

लातेहार। रांची मेदिनीनगर मुख्य पथ (NH 75) पर मनिका डिग्री कॉलेज के पास शुक्रवार को हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में खेल शिक्षक कोमल टोप्पो की मौत है गई. वह बरवाडीह प्रखंड के मोरवाईकला पंचायत के बढ़नियां गांव निवासी थे और संत कालारेट स्कूल बरवाडीह में खेल शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.







