लातेहार
सीआरपीएफ ने किया पौधारोपण, 600 पौधे लगाये


इस अभियान के अंतर्गत“मियावाकी तकनीक का प्रयोग किया गया, जिसके माध्यम से छोटे भूखण्डों पर तेजी से घने,आत्मनिर्भर लघु वनों का निर्माण किया जाता है. इसी क्रम में कुल 600 पौधे लगाए गये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट याद राम बुनकर ने कहा कि केवल पौधे लगाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है. पौधों से न केवल पर्यावरण को शुद्ध वायु मिलती है, बल्कि यह प्रदूषण और बढ़ती गर्मी से भी राहत प्रदान करते हैं.
उन्होंने जवानों से अपील की कि लगाए गए पौधों की देखभाल को व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझकर निभायें. क्षारोपण कार्यक्रम में सूबेदार मेजर विश्वकर्मा, उप निरीक्षक सुरेन्द्र डागूर, सहायक उपनिरीक्षक बिमल कुमार मिश्रा तथा बटालियन के सैकड़ों जवान शामिल थे.
