लातेहार
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन


इन विशेष ग्राम सभाओं में ग्रामीणों की उपस्थिति में आदिवासी बहुल गांवों के समग्र विकास एवं समृद्धि को सुनिश्चित करने हेतु विलेज एक्शन प्लान 2030 को अनुमोदित किया गया. संबंधित पंचायतों को इन योजनाओं को निर्धारित आदि कर्मयोगी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया.
आदि कर्मयोगी अभियान को जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रारंभ किया गया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सेवा, समर्पण एवं संकल्प की भावना के साथ जनजातीय क्षेत्रों में उत्तरदायी शासन की स्थापना करना है, ताकि अंतिम छोर तक सरकारी सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित की जा सके.
विशेष ग्राम सभाओं के दौरान उपस्थित ग्रामीणों, आदि कर्मयोगियों, साथियों एवं सहयोगियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता से करने का संकल्प दिलाया गया. उन्हें आदिवासी समाज, वंचित वर्ग एवं ग्रामीण समुदायों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक एवं सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया.