लातेहार
लातेहार के रितेश महलका ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लांच की वेबसाईट
लातेहार के रितेश महलका ने लांच की है वेबसाईट
इसके अलावा कोचिंग संस्थानों के लिए भी इसमें टेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है. रितेश महलका ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों के छात्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. लेकिन साधनों की कमी, परीक्षा के दौरान घबराहट और समय प्रबंधन आदि समस्याओं के कारण कई बार सफलता से वंचित रह जाते हैं.
उन्होने कहा कि टेस्ट प्वाइंट (TestPoint) का उद्देश्य है उन्हें एक सुलभ और सशक्त डिजिटल मंच प्रदान करना है. मात्र 50 रूपये की मासिक शुल्क में छात्र प्रतिदिन कम से कम दो मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारियों का आंकलन कर सकते हैं. इस वेबसाईट पर सभी सेवायें बहुत ही किफायती दरों पर उपलब्ध हैं.
इस प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य शिक्षा को सबों के लिए सुलभ और तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है, ताकि हर छात्र अपने सपनों को साकार कर सके. रितेश महलका ने कहा कि उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाने का संकल्प लिया है और इसी सोंच के साथ उन्होंने TestPoint.co.in की स्थापना की है.