लातेहार
शिकायतों का त्वरित निष्पादन करें: उपायुक्त


लातेहार। मंगलवारीय साप्ताहिक जन शिकायत में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडो से आये ग्रामीणों की समस्या व शिकायतों को सुना. इस दौरान उन्होने ग्रामीणों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से क्रमवार उनकी शिकायतों को सुना और शीघ्र निष्पादन का भरोसा दिया.

उन्होने कहा कि जन शिकायत निवारण में आये शिकायतों को गंभीरता से ले कर उसका समाधान किया जाता है. मौके पर मनिका प्रखंड पंचायत दुन्दु ग्राम की निवासी बबीता देवी ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर बैटरी चलित ट्राइसाईकिल उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होने बताया कि वह विकलांग है और पैदल चलने में कठिनाई होती है. एसएलआरएम केन्द्र में वर्कर के रूप में कार्यरत हैं. विकलांगता के कारण केन्द्र में आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित कर बैटरी चलित गाड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. आज जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से भूमि विवाद, रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में, चौकीदार बहाली से संबंधित, मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का संचालन करने के संबंध में, सहायता राशि से संबंधित जुड़े आवेदन आए. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का निर्देश दिया.






