
लातेहार। उप विकास आयुक्त सह अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सैय्यद रियाज अहमद ने मनरेगा के तहत निर्गत सभी जॉब कार्डों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है. अखबारों में छपी खबर के बाद संज्ञान लेते हुए उप विकास आयुक्त ने यह निर्देश जारी किया है.


बता दें कि तीन अक्टूबर तक जिले में कुल 1,96,101 जॉब कार्ड निर्गत किए गए हैं. इनमें बालूमाथ में 35621, बरियातू में 14946, बरवाडीह में 21340, चंदवा में 26276, गारू में 7282, हेरहंज में 9975, लातेहार में 32604, महुआडांड़ में 17079, मनिका में 26888 और सरयु प्रखंड में 4090 जॉब कार्ड निर्गत किये गये हैं.


उप विकास आयुक्त ने कहा है कि इन निर्गत जॉब कार्डों में फर्जी या डुप्लिकेट जॉब कार्ड की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होने सभी जॉब कार्डधारियों का भौतिक सत्यापन ग्राम स्तर पर कराने का निर्देश दिया.

मृत अथवा अयोग्य व्यक्तियों के नाम से निर्गत जॉब कार्डों को निरस्त करते हुए निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप एमआईएस पोर्टल पर डिलीट करने का निर्देश उप विकास आयुक्त ने दिया है. उन्होने आगामी 20 अक्टूबर तक भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ को दिया है.




