लातेहार
पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया है: पंकज सिंह

लातेहार। भाजपा ग्रामीण और नगर मंडल का संयुक्त रूप में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार व संचालन नगर मंडल के अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह उपस्थित थे.

उन्होने कहा कि मंडल स्तरीय कार्यशाला में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से प्रारंभ होकर 25 दिसंबर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जयंती तक मनायी जा रही है. आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन का आयोजन पहले चरण में सभी जिलों में तथा दूसरे चरण में सभी मंडलों में किया जायेगा.

इसमें संबंधित सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठनों तथा हित धारकों, जैसे स्थानीय शिल्पकारों और कारिगरों की सक्रियता सहभागिता सुनिश्चित करना है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर सामाजिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर बल दिया है. प्रधानमंत्री के द्वारा भारतीय विवाह स्थलों को लोकप्रिय बनाने का प्रयास भारतीय पर्यटन स्थलों के भ्रमण एवं गोकल का लोकल का हवन पूरे देश में प्रतिध्वनित हो रहा है. मोदी जी के द्वारा स्वदेशी उत्पाद खरीदने और दुकानदारों को स्वदेशी उत्पाद बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

विदेशी लाइटिंग उत्पादों की जगह स्वदेशी के उपयोग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देना होगा. कार्यक्रम के पश्चात नेक्स्ट जेन जीएसटी कार्यक्रम के तहत थाना चौक से वैष्णण मंदिर तक सभी व्यवसाय वर्गों एवं दुकानदारों से संपर्क कर जीएसटी के कर में भारी राहत देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया गया.

कार्यक्रम के प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, राजीव रंजन पांडेय, पिंटु कुमार रजक, मुकेश पांडेय, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह, श्याम कुमार बैध, उत्तम प्रसाद, अनिल सिंह, मनोज प्रसाद, अश्विनी सिंह, संजय दुबे, सकेंद्र दुबे, अनुज तिवारी, सोनू सिंह, भागवत सिंह, हरमोहन सिंह, राजकुमार बैठा समेंत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.





