लातेहार
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनायी गयी

लातेहार। आठ अक्टूबर को वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति, लातेहार जिला इकाई के द्वारा लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवगंत रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष ददन पासवान ऑनलाइन अपने विचारों को रखा.

उन्होने कहा कि 2000 में श्री पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का गठन किया था और उसके अध्यक्ष बने. नौ बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सांसद भी रहे. उन्हें 2021 में मरणोपरांत भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

मौके पर लातेहार के जिला कमेटी लातेहार के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक राधिका पासवान ने कहा कि 1975 में, जब भारत में आपातकाल की घोषणा की गई तो पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्होंने पूरा समय जेल में बिताया. 1977 में रिहा होने पर वे जनता पार्टी से हाजीपुर से पहली बार संसद का चुनाव लड़ा और 424,000 के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल किया. उन्होने 89.3 प्रतिशत वोट हासिल किया था.




