लातेहार
पूर्व सैनिक व बैंकर्स ने मनाया 93वां भारतीय वायुसेना दिवस

लातेहार। पूर्व सैनिक व बैंकर्स द्वारा बुधवार को 93 वां भारतीय वायुसेना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कारगिल पार्क में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कारगिल पार्क में स्थापित आदमकद शहीद स्मारक पर क्रमवार माल्यापर्ण कर किया गया. वायुसेना दिवस के मौके पर संयुक्त रूप से केक काटा गया.

मौके पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाये. कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के मुरारी प्रसाद शर्मा ने कहा कि भारतीय वायुसेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसी दिन 1932 में वायुसेना की स्थापना हुई थी. वायुसेना दिवस भारतीय जवानों के अदम्य साहस और बलिदान का प्रतीक है. वायुसेना देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है और विभिन्न आपदाओं में राहत एवं बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

मौके पर अंजनी ठाकुर (एसबीआई स्टेशन), राजन प्रसाद (इंडियन बैंक), अभिषेक गौरव (पीएनबी), महा दिल लोहरा (एसबीआई, लातेहार), जितेंद्र सोनी (इंडियन रेलवे), सेवानिवृत शिक्षक बलिराम सिंह, नंद किशोर यादव, उमेश कुमार अग्रवाल (एडीबीआई स्टेशन), दीपक साव (एसबीआई स्टेशन), वैधनाथ प्रसाद सिंह (भारतीय नौ सेना), राजीव कुमार उपाध्याय (व्यवहार न्यायालय), राजीव रंजन सिंह आदि मौजूद थे.




