लातेहार
उपायुक्त ने किया जनजातीय कल्याण अस्पताल और प्लस टू हाई स्कूल नावागढ़ का निरीक्षण

लातेहार। बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के विभन्नि विभागीय अधिकारियों के साथ सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं ग्रामों का दौरा किया. इस दौरान उन्होने अधिकारियों को विकास योजनाओं के क्रियान्वयन कराने एवं ग्रामीणों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने धनकारा पंचायत के मननचोटाग ग्राम स्थित जनजातीय कल्याण अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होने वहां स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की और कहा कि स्वास्य सेवाओं का लाभ हर ग्रामीण को मिले, इसका प्रयास करना चाहिए. उपायुक्त ने नावागढ़ पंचायत के प्लस टू हाई स्कूल का निरीक्षण किया. वहां उपस्थिति पंजी, प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं स्वच्छता की स्थिति की जांच की तथा छात्रों की शैक्षणिक प्रगति के संबंध में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की.

पंचायत सचिवालय, नावागढ़ के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सरकारी योजनाओं से संबंधित अभिलेखों की जांच की. स्वास्थ्य केन्द्र नावागढ़ के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने दवा भंडारण, प्रसव कक्ष, ओपीडी एवं टीकाकरण की व्यवस्था की समीक्षा की. गांवों के दौरे के क्रम में उपायुक्त ने नावागढ़ में लाखो देवी के अबुआ आवास का गृह प्रवेश संपन्न कराया गया.
विज्ञापन
मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा चयनित शिल्पकारों द्वारा बनाये गए इलेक्ट्रिक चाक एवं मिट्टी से बने अन्य वस्तुओं को देखा. उन्होने स्थानीय ग्रामीणों (शिल्पकारों) से संवाद स्थापित की और उनके कार्यों की सराहना की. उपायुक्त के द्वारा कुल सात लाभुकों के बीच इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण किया गया. धनकारा पंचायत के नावाडीह ग्राम में उपायुक्त ने बांस आधारित उत्पादों का अवलोकन किया तथा स्थानीय बांस हस्तशिल्पकारों से विस्तारपूर्वक चर्चा की. उपायुक्त ने कहा कि बांस आधारित उत्पाद न केवल स्थानीय आजीविका सशक्तिकरण का माध्यम हैं, बल्कि पारंपरिक कला और संस्कृति के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.




