


इसी क्रम में बुधवार को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं बच्चों सहित कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा और सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर शिव शंकर कुमार चौधरी, नोडल अधिकारी (राजभाषा) उपस्थित रहे. प्रतियोगिता ने न केवल कर्मचारियों एवं बच्चों में कला के प्रति रुचि जगाई बल्कि उन्हें हिंदी माह की सार्थकता से भी अवगत कराया.
