लातेहार
विद्यालय मद की राशि के खर्च में पारदर्शिता बरतें: उपायुक्त
मासिक जिला समन्वय समिति की बैठक में सभी विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा

लातेहार। गुरूवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त सभागार में मासिक जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों के विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
कहा कि निरीक्षण के दौरान यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि विद्यालय मद की राशि का उपयोग किस प्रकार किया जा रहा है. यह सुनिश्चित किया जाए कि राशि का उपयोग विद्यालय के विकास एवं छात्र-हित में ही हो. उन्होने कहा कि ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि कुछ विद्यालयों में विद्यालय मद की राशि शिक्षकों के व्यक्तिगत खातों में ली जा रही है. यह कि वित्तीय अनुशासन के विपरीत है.

इस प्रकार की किसी भी अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उपायुक्त ने कहा कि यह भी जांच की जाए कि विद्यालय के नामावली (नामांकन रजिस्टर) में केवल वर्तमान में अध्ययनरत बच्चों के नाम ही दर्ज हों. जो विद्यार्थी विद्यालय से पास होकर जा चुके हैं, उनके नाम अनावश्यक रूप से सूची में दर्ज न हों. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने बताया कि लातेहार जिला में विद्यालय में अध्ययनरत 12543 छात्र-छात्राओं का खाता खोलने हेतु आवेदन उपलब्ध कराया गया था. उक्त आवेदन के आलोक में कुल 6729 बच्चों का खाता खोला गया है शेष 1314 आवेदन डाकघर में खाता खोलने हेतु जमा है.

प्रखण्डों द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि 6735 छात्र-छात्राओं का आधार नहीं है. इस कारण उनके बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कई आदिम जनजाति समुदाय के सदस्यों का आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण उनका इलेक्ट्रॉनिक पहचान सत्यापन नहीं हो पा रहा है. इस पर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर विशेष आधार नामांकन शिविर (कैंप) आयोजित करने का निर्देश दिया.

बैठक में अन्य कई दिशा निर्देश उपायुक्त ने दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन आदि मौजूद थे.





