लातेहार
नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष का किया गया स्वागत, कांग्रेस के एक बड़े तबके में नाराजगी


इस मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव, विश्वनाथ पासवान, ओम प्रकाश यादव, कृष्ण यादव, तस्लीम अंसारी ,अकबर अंसारी ,राजेंद्र यादव, सुजीत उरांव, अंजू यादव, दिलेश्वर यादव समेत सैकड़ो कांग्रेसी मौजूद थे. उन्होने भी नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव का माल्यापर्ण कर मुंह मीठा करा कर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि संगठन ने जिलस विश्वास व उम्मीद के साथ उन्हें यह जिम्मेवारी दी है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेगें. 
यही कारण है कि पुराने कांग्रेसियो को दरकिनार कर राजद से कांग्रेस में आये कामेश्वर यादव को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें कि कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव, जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम समेंत 15 कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष के लिए अपना नामिनेशन किया था. कहना गलत नहीं होगा कि अगर जल्द ही संगठन में सब कुछ ठीक नहीं किया गया तो जिले में कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. कांग्रेस का एक बड़ा तबका या तो सामुहिक इस्तीफा दे सकता है या फिर जिला अध्यक्ष के खिलाफ उलगुलान कर सकता है और दोनो परिस्थितियों में आने वाले चुनावों में कांग्रेस के लिए सह नुकसानदेह होगाा.