


लंबे समय से ग्रामीण इस क्षेत्र में सड़क का निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. मौके पर विधायक प्रकाश राम ने कहा कि यह सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में थी. बारिश के दिनों में कीचड़ और गड्ढों के कारण लोगों को अत्यधिक परेशानी होती थी. ग्रामीणों ने कई बार इस सड़क के निर्माण की मांग की थी. उन्होने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी यह जिम्मेदारी बनती थी कि जनता की इस बुनियादी जरूरत को प्राथमिकता दी जाए. इसी भावना के साथ उन्होंने इस योजना को स्वीकृति करा करकार्य प्रारंभ करवाया है.
श्री राम ने मौके पर उपस्थित विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता नहीं होनी चाहिए. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. सड़क को मजबूती और दीर्घकालिक उपयोग के अनुरूप बनायें.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार (दिलीप) अनिल कुमार, मुखिया संजय उरांव, विजय राम, विशाल चंद्र साहू उर्फ मिंकू, सीताराम सिंह, राजदेव प्रसाद, उप मुखिया सीमा देवी सहित अनेक कई ग्रामीण मौजूद थे. शिलान्यास पूजन का कार्य स्थानीय पुजारी बैगा सुमन सिंह ने कराया. विधायक प्रकाश राम ने पतरातू से निदिर तक की रोड और पुल का शीघ्र निर्माण कराने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में उत्साह देखा गया. उन्होने विधायक का आभार जताया.