लातेहार। जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंंडल के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में सघन दो पहिया और भारी वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान चालकों के द्वारा नियम विरुद्ध वाहन परिचालन करने वालों पर कार्रवाई की गयी. कुल 53 वाहनों की जांच की गयी. इनमें से 18 वाहन चालकों का चालान काटा गया और कुल 57 हजार रूपये बतौर जुर्माना राजस्व वसूला गया. जांच के दौरान दो ट्रकों को भी जब्त किया गया. डीटीओ श्री मंडल ने कहा कि यातायात प्रावधानों के विपरित वाहनों का परिचालन करने वाले चालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होने वाहन चालकों से अपने वाहनों के कागजात दुरूस्त रखने की बात कही. कहा कि जांच के दौरान अगर वाहनों के कागजात नहीं मिले तो कार्रवाई की जायेगी. उन्होने नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देने की अपील अभिभावको से की और कहा कि अगर ऐसा पाया गया तो अभिभावकों पर भी कार्रवाई संभव है. उन्होने दुपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट का प्रयोग करने की बात कही. कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौत हेलमेट नहीं लगाने के कारण होती है. मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबधक तनवीर अहमद समेंत परिवहन विभाग के कई कर्मी और बरवाडीह थाना पुलिस के जवान शामिल थे.