lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

सीएम के शिलान्‍यास के दो साल बाद भी पुल निर्माण कार्य नहीं हुआ प्रारंभ

ASHISH TAGORE

लातेहार। जिले के मनिका प्रखंड क्षेत्र के रांकीकला पंचायत के मोहनटांड़ टोला में पिछले दो साल पहले तत्‍कालीन उपायुक्‍त हिमांशु मोहन के कार्यकाल में पुल निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है. निर्माण कार्य के नाम पर संवेदक ने सिर्फ सड़क के दोनो ओर गढ्ढा कर के छोड़ दिया गया है. इस कारण ग्रामीणों में खासा आक्रोश है. लोग इसे विभाग व संवेदक की लापरवाही बता रहे हैं. बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री सड़क ग्राम येाजना के तहत कोयली भाया लंका कोपे पथ में उक्‍त पुल का निर्माण व मरम्‍मति का कार्य कराया जा रहा है. 15 नवंबर 2023 को राज्‍य स्‍थापना दिवस के मौके पर तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन व विभागीय मंत्री आलमगीर आलम के द्वारा सांसद सुनील सिंह एवं मनिका विधायक रामचंद्र सिंह की मौजूदगी में ऑनलाइन शिलान्‍यास किया गया था. शिलान्‍यास के तकरीबन दो साल पूरे होने वाले हैं और अभी पुल निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि पुल बनने के पहले यह सड़क चलने योग्‍य थी, लेकिन संवेदक के द्वारा सड़क को खराब कर दिया गया है. सड़क के दोनो ओर 15 फीट गढ्ढा कर छोड़ दिया गया है, जो काफी खतरनाक है. यहां किसी प्रकार की सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये गये हैं. ग्रामीण अब विभाग व संवेदक शेखर इंटरप्राइजेज के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं.

क्‍या कहते हैं पूर्व विधायक

इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्व विधायक हरिकृष्‍ण सिंह ने कहा कि जब से प्रदेश में हेमंत सोरेन की सरकार आयी है, विकास का पहिया थम गया है. उन्‍होने कहा कि मनिका क्षेत्र में ऐसे दर्जनों योजनायें हैं जो कई-कई साल से अधर में लटकी पड़ी है. उन्‍होने कहा कि मनिका के पंचफेड़ी चौक से पल्‍हैया होते हुए सरना चौक मटलौग तक की पथ पिछले पांच साल से बन रही है, लेकिन आज तक अधूरी है. उन्‍होने स्‍थानीय विधायक रामचंद्र सिंह पर विकास कार्यों के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्‍हे क्षेत्र के विकास से कोई मतलब नहीं है.

क्‍या कहते हैं विधायक प्रतिनिधि

इधर, पूछे जाने पर विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव ने कहा कि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह हमेशा से ही क्षेत्र के विकास के प्रति हमेशा संवेदनशील रहे हैं. उनके ही प्रयास से साल 2023 में ही इस पुल का शिलान्यास किया गया था. लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण कार्य चालू नहीं हो पा रहा है. संवेदक की लापरवाही का मामला विधायक जी के द्वारा विधानसभा में उठाया जायेगा.

क्‍या कहते हैं कार्यपालक अभियंता 

इस संबंध में पूछे जाने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ओमप्रकाश बड़ाईक ने कहा कि संवेदक के द्वारा काम नहीं किये जाने की शिकायत को ले कर विभागीय पत्राचार किया गया है. उन्‍होने कहा कि अगर काम प्रारंभ नहीं हुआ तो संवेदक को काली सूची में डालने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. हालांकि श्री बड़ाईक ने कहा कि बरसात के कारण पिछले चार महीने से काम बंद था. संवेदक ने बरसात के बाद काम शुरू करने की बात कही थी.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button