लातेहार
वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति ने स्वागत किया


डॉ पासवान ने वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति, गढ़वा को इसके लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरा पलामू प्रमंडल एकजुट होकर कार्य करेगा और एवं समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचागा. इस अवसर पर रांची के पासवान समाज के जयप्रकाश पासवान, झारखंड पुलिस संगठन के कार्यकर्ता भीखु पासवान और अजय पासवान आदि मौजूद थे.