लातेहार
डा पासवान को शैक्षिक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव की शपथ दिलायी गयी


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा शिक्षा समाज की रीढ़ है. झारखंड के शैक्षिक विकास में डॉ ओमप्रकाश पासवान जैसे अनुभवी शिक्षाविदों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी. उनके नेतृत्व में शैक्षिक कांग्रेस नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी. शैक्षिक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ प्रसाद पासवान ने भी डा ओमप्रकाश पासवान की निष्ठा, कार्य कुशलता और समर्पण के लिए उनकी सराहना की.
मौके पर डा पासवान ने कहा कि झारखंड के शिक्षा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करेगें. उनका लख्य शिक्षकों, शिक्षार्थियों और संस्थाओं के बीच समन्वय स्थापित कर राज्य के शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करना होगा. बता दें कि डा ओमप्रकाश पासवान लातेहार जिले के ग्राम पेशरार (लबरपुर) के निवासी हैं.