लातेहार
खेलकूद हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक: कंचन कुमारी


पुरस्कार वितरण समारोह में मेरा युवा भारत की जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने कहा खेल कूद न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारते हैं, बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी सतुलित रखते हैं. उन्होने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है. उन्होने कहा कि हार व जीत लगी रहती है. सबसे बड़ी बात प्रतियोगिता में भाग लेना है. प्रतियोगिता के बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में लेधपा की टीम ने विजेता और हेसलबार की टीम उप विजेता बनी. बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में अरुण उरांव ने प्रथम, अरुण सिंह ने द्वित्तीय और अजय सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि लंबी कूद में अरुण उरांव ने प्रथम , रवि खेरवार ने द्वित्तीय व आदित्य टोपो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
बालिका वर्ग के लिए आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बिश्रामपुर टीम ने विजेता और लेधपा टीम ने उप विजेता का पुरस्कार जीता. 200 मीटर दौड़ में सुमन कुमारी ने प्रथम , सुनीता कुमारी ने द्वित्तीय, प्रियंका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रस्सी कूद में प्रीति कुमारी ने प्रथम , शांति कुमारी ने द्वित्तीय, शिला कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया. मौके पर जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी के अलावा ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह, पोस्ट मास्टर अवनीधर सिंह, कृषि मित्र पूरनचंद सिंह, सत्येंद्र सिंह, जमादार सिंह, रबिंदर सिंह व युवा मंडल के सदस्य आदि मौजूद थे.