लातेहार। चंदवा-चांपी पथ पर लुकुइया घाटी के पास बारूद से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना मंगलवार की सुबह तकरीबन आठ बजे की है. वाहन चालक ने बताया कि वह रांची से विस्फोटक सामग्री (बारूद) ले कर ट्रक (MH- 40B- G5336) से लातेहार के तुबेद कोलियरी के लिए रवाना हुआ था. विस्फोटक सामग्री खदानों में प्रयोग के लिए ले जाया जा रहा था. चालक ने बताया कि जैसे ही ट्रक लुकुइया घाटी के मोड़ पर पहुंचा, सड़क की ढलान और मोड़ पर उसने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद ट्रक सड़क पर पलट गयी. गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया और ट्रक में किसी प्रकार का कोई विस्फोट नहीं हुआ, नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और जांच शुरू की. ग्रामीणों ने बताया कि लुकुइया घाटी क्षेत्र हादसों के लिए विख्यात हो चुका है. यहां आए दिन दुर्घटनायें होती है.