लातेहार
बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे टीएसपीसी के तीन उग्रवादी, धराये

बालूमाथ (लातेहार)। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे टीएसपीसी के उग्रवादियों के मंसूबे को बालूमाथ पुलिस ने नाकाम किया है. टीएसपीसी के तीन उग्रवादी हथियार के साथ दबोचे गए हैं. इस संबंध में मंगलवार को बालूमाथ थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आयोजित कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली कि मैक्लुस्कीगंज के रास्ते एक काला रंग के कार में टीएसपीसी के कुछ उग्रवादी हथियार के साथ बालूमाथ थाना क्षेत्र की ओर घटना का अंजाम देने जा रहे है. सूचना का सत्यापन कर छापामारी दल गठित की गई.
मुरपा पुलिस पिकेट के सामने वाहन चेकिंग के दौरान काले रंग का नेक्सॉन कार (जेएच 01-जीई-1205) में चालक सहित सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं पूछताछ की गई. पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि पकडाये तीनों व्यक्ति टीएसपीसी उग्रवादी संगठन एवं प्रताप गिरोह के सदस्य हैं. तीनों व्यक्तियों का तलाशी लेने पर हथियार जिन्दा कारतूस राउटर, मोबाईल टीएसपीसी का पर्चा, कोयला व्यवसायियों एवं अन्य ठेकेदारों से मांगी गई लेवी व मोबाईल नंबर से संबंधित दस्तावेज तथा अन्य सामग्री बरामद किया गया. पकड़ाये व्यक्तियों में प्रताप गंझू उर्फ महादेव गंझू जो पूर्व में दिलशेर खान हत्याकाण्ड में जेल जा चुका है व इसका कई अपराधिक इतिहास रहा है.
गिरफ्तारी अभियुक्तों में प्रताप गझु उर्फ महादेव गंझू, पिता-सुन्दरदेव गझु, (कुम्हीयागढ़ टोला), हेरहंज, लातेहार, संतोष गंझू, वर्ष, पिता पचाठी गंझू, ग्राम तरवा, थाना पिपरवार, जिला चतरा और अशोक गंडा उर्फ जईठा, पिता मोहन गंझू, ग्राम तरवा थाना पिपरवार, जिला चतरा का नाम शामिल हैं. प्रताप गंझू उर्फ महादेव गंझू में बालुमाथ व हेरहंज थाना में कुल सात मामले दर्ज हैं.छापामारी टीम में बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी, पुलिस निरीक्षक परमानन्द बिरूआ, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा, मुरपा पिकेट प्रभारी होसेन डांग, एसआई गौतम कुमार, विकास कुमार, बालूमाथ थाना एवं मुरपा पिकेट के सशस्त्र बल शामिल थे.



