लातेहार
कुरमी को आदिवासियों में शामिल करने की मांग के विरोध में आदिवासी संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली


आदिवासी समन्वय समिति के सेलेस्टीन कुजूर ने कहा कि किसी भी कीमत में कुरमी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल नही होने दिया जायेगा. क्योकि जन जंगल जमीन से आदिवासियों को विस्थापित नहीं करना है. जिला पड़हा समिति के सचिव बिरसा मुंडा ने कहा कि कुरमी जाति असंवैधानिक तरीके से राज्य में प्रदर्शन कर अनुसूचित जनजाति में शामिल होने के लिए प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासी परंपरा की जानकारी कुरमी जाति को नहीं है. बावजूद इसके कुरमी जाति आदिवासी बनने के लिए लगातार दबाव बना रही है.
रैली में शामिल महिला पुरूषों ने कुरमी जाति को आदिवासी में शामिल नहीं करो और बिरसा मुंडा जिंदाबाद समेत कई नारे लगाए गये. धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया है. मौक पर जिप सदस्य विनोद उरांव, मुनेश्वर उरांव, सरोज लाेहरा, आर्सेन तिर्की, रिंकु कच्छप, मनोज उरांव, रमेश उरांव, मोती उरांव, जगदीश लोहरा, रामधनी उरांव, सुकु उरांव, विनोद उरांव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.