लातेहार। महान छठ पूजा की तैयारी को लेकर बरवाडीह में मंगलवार शाम को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से नई छठ पूजा समिति का गठन किया गया. समिति का अध्यक्ष रवि सिंह को बनाया गया. जबकि सचिव रवि कुमार गुप्ता को बनाया गया. रोहित गुप्ता, रिशु मिश्रा, अमृत राज सिंह व राजवर्धन सिंह को संरक्षक मंडली में शामिल किया गया है. छठ पूजा के सफल आयोजन हेतु विभिन्न दायित्वों का भी निर्धारण किया गया. पंडाल प्रभारी महेंद्र प्रसाद, चंदा प्रभारी अमन कुमार, निखिल, त्रिदेव सिंह, अखिलेश सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, शशि सिंह, सतेंद्र, भास्कर, अंकित कुमार सिंह, अंकित, बिट्टू अग्रवाल, सफाई प्रभारी दीपक कुमार, रोशन कुमार, सचिन कुमार, कौशिक, श्याम बक्स रॉय, पुटून सिंह व सदस्य राजमणी प्रसाद को बनाया गया. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन भव्यता, श्रद्धा और शांति के साथ किया जाएगा. घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और सुविधा संबंधी सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्णय लिया गया. स्थानीय लोगों ने समिति के गठन का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार बरवाडीह में छठ पूजा पहले से अधिक आकर्षक और व्यवस्थित रूप से मनाई जाएगी.