लातेहार। प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पिछले आठ अक्टूबर से झारखंड में प्रतिरोध सप्ताह मना रही है. इसी दौरान संगठन की ओर से 15 अक्टूबर झारखंड बंद भी बुलाया गया था. इस बंद के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों और यातायात मार्गों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर पूरे जिले में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में रही. हालांकि कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं है. लातेहार जिला मुख्यालय के बाजार खुले थे. सरकारी कार्यालय व बैंक आदि खुले थे. रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर वाहनो का आवागमन जारी रहा. हालांकि ग्रामीण इलाकों से वाहनों का परिचालन कम हुआ. लातेहार से सरयु-गारू-महुआडांड़ पथ पर यात्री वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. छोटी वाहनों का परिचालन होते अवश्य देखा गया. गारू संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में प्रतिष्ठानो को बंद कर दुकानदार दीपावली की साफ सफाई करते दिखायी पड़े. छोटी व नीजि वाहनो का परिचालन हुआ.
महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ प्रखंड में बुधवार को माओवादी बंदी का मिलाजुला असर दिखाई दिया. मुख्य बाजार में अधिकांश दुकान खुली रही. जिला परिषद स्थित बस स्टैंड में गुमला, लोहरदगा, रांची, पलामू, समेत पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ जाने वाली सभी यात्री बसे खड़ी रही. यात्री बसों का परिचालन नहीं हुआ. गांव से बाजार आने वाले ग्रामीण भी नज़र नही आये. बंदी के मद्देनजर पुलिस अलर्ट रही. महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर पुलिस बल की गस्ती टीम पूरे क्षेत्र में मोटरसाइकिल से भ्रमण करती नज़र आई.