लातेहार। जिले में एक युवक की मौत डैम में डूबने से हो गई. घटना जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के गुडगुडटोली गांव की है. यहां अरजित लकड़ा पिता एतेवार लकड़ा की नकटी नदी डैम नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. मृतक के साथ नदी डैम में नहाने गए दो अन्य युवकों ने बताया कि घटना बुधवार की दोपहर तीन बजे की है. नहाने क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. जब काफी देर तक वह नहीं निकला तो लोगों ने खोजना शुरू किया. डैम के करीब सात फीट नीचे पानी में वह पेड़ के टहनी में फंस गया. काफी खोजबीन करने के बाद युवक को डैम से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल लाया. जहां इलाज कर रहे प्रभारी डॉक्टर अमित खलखो ने मृत घोषित किया. पुलिस द्वारा शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजने की तैयारी कर रही है. मृतक के दो पुत्री है.