
महुआडांड़( लातेहार)। आकांक्षी प्रखंंड महुआडांड़ में पिरामल फाउंडेशन संस्था द्वारा आदिम जनजाति संप्रदाय के बच्चों के बेहतर शिक्षा पर काम किया जा रहा हैं. इसके तहत 15 अक्टूबर को प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय महुआडांड़ में 44 शिक्षकों के साथ जिला प्रशासन और पिरामल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. 
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आदिम जनजाति संप्रदाय के बच्चों का शिक्षण प्रणाली को जनभागीदारी से बेहतर कैसे बेहतर बनाए जाए, इस पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया. समूह गतिविधियों के माध्यम से पंचायत स्तर पर शिक्षा सुधार की उत्कृष्ट पहलें साझा की गई. प्रतिभागियों को टीआईपीपीएस एवं एएलपी जैसे शिक्षण उपकरणों पर प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया. कार्यशाला में प्रखंंड कार्यक्रम पदाधिकारी कामेश्वर सिंह, प्रखंंड साधन सेवी नाहिद अंसारी, सभी संकुल साधन सेवी, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं पिरामल फाउंडेशन संस्था से आकाश घोड़मारे, ऋषिकेश बारब्दे, तनिमा घोष, अमरेन्द्र कुमार व नवीन रूंड्रा प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे.



