लातेहार
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दुकानों का किया निरीक्षण, एक्सपायरी आटा, चिप्स व नमकीन मिले

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर गुरूवार को महुआडांड़ अनुमंडल मुख्यालय में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ मोईन अख्तर के नेतृत्व में स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष निरीक्षण एवं छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बाजार बिक रहे खाद्य पदार्थों विशेषकर मिठाईयों की गुणवत्ता, शुद्धता तथा दुकानों में स्वच्छता की स्थिति की जांच की गयी.
खाद्य सुरक्षा टीम ने होटल स्वीट्स पैलेस, आशीष मार्ट, पूनम मिष्ठान, विष्णु भोजनालय, मां भोजनालय और गुप्ता स्वीट्स इत्यादि का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में दुकानों में रखे गये खाद्य पदार्थ की स्थिति, लाईसेंस, भण्डारण की तिथि एवं कार्य स्थल की साफ-सफाई की स्थिति की जांच की गई. निरीक्षण के क्रम मे मेसर्स अरूण किराना स्टोर से एक्सपायरी आटा पाया गया. लगभग 25 पैकेट आटा को नष्ट किया गया. दुकान संचालक को दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने तथा फूड लाइसेंस ले कर ही दुकान संचालन करने का सख्त निदेश दिया गया.
मेसर्स आशीष मार्ट के गोदाम में एक्सपायरी चिप्स तथा बिना निर्माण तिथि बैच नंबर के एक्सपायरी डेट अंकित किये हुए कुरकुरे व नमकीन का भंडारण करते हुए पाया गया. प्रतिष्ठान पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् पाच हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया. मौके पर परामर्शी नागेन्द्र कुमार तथा खाद्य सुरक्षा सहायक कर्मी रजनीश कुमार एवं शहनाज खातून मौजूद थे.



