
लातेहार। शहर के बाइपास चौक में शुक्रवार की सुबह जाम की स्थिति हो गयी. एक ट्रैक्टर में बिजली के खंभों को पीछे बांध कर घसीट कर ले जाया जा रहा था. इससे यहां जाम की स्थिति हो गयी. बता दें कि बाइपास चौक में चार रास्ते निकलते हैं. ऐसे में ट्रैक्टर के पीछे तकरीबन 20 फीट का बिजली का पोल बांध कर घसीटते हुए ले जाने से न सिर्फ सड़क जाम की स्थिति हुई वरन दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रही. बाइक चालकों को काफी दूर तक लोग ट्रैक्टर के पीछे पीछे जाते देखा गया. ट्रैक्टर रेलवे स्टेशन की ओर गया. इस दौरान पूरे रास्ते वाहन चालक परेशान रहे. ऐसा करने सड़क भी क्षतिग्रत हो रही है. सड़क क्षतिग्रत होने पर पथ निर्माण विभाग भी संवेदक पर कारवाई कर सकता है.
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता
स्थानीय लोगों ने इसका वीडिओ बना कर कार्यपालक अभियंता (विद्युत) राजदेव मेहता को भेजा. श्री मेहता ने इस पर हैरानी जाहिर की और इसे बहुत ही गलत बताया. कहा कि इससे दुर्घटनायें हो सकती है. उन्होने कहा कि तत्काल संवेदक से बात कर ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत उन्होने दी है. वहीं कनीय अभियंता विकास कुमार ने कहा कि कहीं काम हो रहा होगा, ठेकेदार से बात करते हैं.
सड़क भी हो रही है क्षतिग्रस्त
ऐसा करने सड़क भी क्षतिग्रत हो रही है. सड़क क्षतिग्रत होने पर पथ निर्माण विभाग के द्वारा भी संवेदक पर कारवाई करने का प्रावधान है.





