लातेहार
जन शिकायत निवारण में उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


आवेदिका ने बताया कि उन्हें झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ पूर्व में प्राप्त हुआ था तथा योजना अंतर्गत राशि स्वीकृत होकर उनके खाते में भेजी गई थी. आवेदिका ने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि हाल ही में प्रकाशित सूची से उनका नाम हटा दिया गया है. इस पर उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनका नाम पुनः सूची में जोड़ा जाए एवं योजना का लाभ पुनः बहाल किया जाए. उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि पात्र लाभुक को योजना का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके.
जन शिकायत निवारण में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए जो मुख्य रूप से स्कूल के बाउंड्री में दरवाजा देने संबंधी, मुआवजा राशि का भुगतान करवाने, आंगनबाड़ी सेविका चयन से संबंधी जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित कर सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए , समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एंव शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.