


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बालुमाथ विनोद रवानी ने एक प्रेस वार्ता में आगे बताया कि छापामारी दल के द्वारा जोगियाडीह मोड़ के पास वाहन चेकिेंंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल ( जेएच 01डी-4500) को रोका गया. इस मोटरसाइकिल में दो युवक सवार थे. उनमें एक का नाम राजेश कुमार साव ( 40) पिता नेमधारी साव, ग्राम टोंटी हेसला, बारियातू (लातेहार) और दूसरे का नाम जीतेंद्र कुमार (22) पिता रामेश्वर साव, ग्राम पेटो, थाना केरकेडारी (हजारीबाग) था.
पुलिस के द्वारा तलाशी लिये जाने पर जीतेंद्र कुमार के घुटने के नीचे एंकलेट में छिपा कर रखे गये दो पैकेट अफीम (गादा) पाया गया. इसका वजन 1.066 किलोग्राम पाया गया. इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है. छापमारी दल में एसडीपीओ बालुमाथ विनोद रवानी, पुनि परमानंद बिरूआ, पुअनि सह थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, पुअनि होसेन डांग, अमीत कुमार, सअनि रामजी ठाकुर के अलावा सैट-6 एवं आरआरबी-4 के सशस्त्र जवान शामिल थे. 