


मृतक की पहचान झरी उरांव ( 42) पिता बबलू उरांव के रूप में की गयी है. वह भूसाढ़ गांव का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार झरी उरांव अपनी मोटर साइकिल से चंदवा के साप्ताहिक शुक्रवार बाजार जाने के लिए निकला था. जैसे ही वह हिसरी स्थित पेट्रोल पंप पेट्रोल लेने के लिए पहुंचा. चंदवा से बालुमाथ जा रहे एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में झरी उरंव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से झरी उरांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. दूसरा बाइक सवार वहां से फरार हो गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा गया है. 