लातेहार
धनतेरस में जिले में मोटरसाइकिलों की हुई बंपर सेल
लातेहार। जिले में धनतेरस पर्व की धूम देखने को मिली. शनिवार को सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने पारंपरिक रूप से सोना-चांदी, बर्तन, दीपक, और पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी की. लेकिन इस बार सबसे अधिक भीड़ ऑटोमोबाइल व बाइक दुकानों में देखी गयी. जीएसटी की दर में कमी आने के कारण इस वर्ष मोटरसाइकिल की कीमतों में भी 20 हजार रूपये तक की कमी आ गयी है. इसलिए लोगों को बाइक खरीदते देखा गया.
साहू मोटर के प्रोपराईटर राजीव कुमार गुप्ता ने उनके प्रतिष्ठान से 70 से 75 बाइकों की बिक्री धनतेरस को हुई. उन्होने बताया कि जीएसटी दर में बदलाव के कारण मोटरसाइकिल की कीमतों में पांच से 20 हजार रूपये तक की कमी आयी है. उन्होने बताया कि पहले मोटरसाइकिल 28 प्रतिशत के जीएसटी स्लेब मे था और इस बार पीएम मोदी के द्वारा किये गये बदलाव के बाद अब यह 18 प्रतिशत जीएसटी के स्लैब में आ गया है और इसका फायदा ग्राहकों को हुआ है.






