लातेहार
हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं बिजली के झूलते तार


लातेहार। जिला मुख्यालय के धर्मपुर मुहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्र के पास बेतरीब ढंग से झूलते बिजली के तार हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं. मुहल्ला वासियों ने बताया कि यहां कई जगहों पर बिजली के तार तीन से चार फीट की उच्चाई में झूल रहे हैं. ऐसे में यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. कई लोगों ने बताया कि यहां काफी संख्या में बच्चे खेलते हैं, ऐसे में झूलते तार यहां दुर्घटनाओं का सबब बन सकते हैं.
कई जगहों पर तो तार जमीन से सटे हुए हैं. एक निर्माणाधीन घर के लोहे के सरिया में भी तारों को लपेट कर रखा गया है. कई जगहों पर तार क्षतिग्रस्त हैं. यह भी दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होने बिजली कर्मियेां को कई बार इसकी मौखिक सूचना दी है, लेकिन कोई पहल नहीं की जा रही है. लोगो ने कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता से इसे संज्ञान में ले कर तारो का दुरूस्त कराने एवं संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.