लातेहार। शहर के चटनाही स्थित औरंगा नदी में एक 12 वर्षीय बच्चा अचेत अवस्था मे पाया गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि नहाने के क्रम में वह बच्चा गहरे पानी में डुब गया. उसे लोगों ने अचेत अवस्था में उसे नदी के तट पर देखा और अस्पताल ले गये. हालांकि समाचार लिखे जाने तक उस बच्चे की पहचान नहीं हो पायी है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने बच्चे की पहचान करने में मदद करने की अपील की है.