लातेहार
छठ पूजा समिति बाइपास चौक करेगा फलों का वितरण
latehar Chhath Puja Committee Bypass Chowk will distribute fruits


लातेहार। सार्वजनिक छठ पूजा समिति, बाइपास चौक, लातेहार की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष राजमोहन प्रसाद, उपाध्यक्ष संजय प्रसाद और कोषाध्यक्ष संजय दास को बनाया गया. बैठक में समिति के द्वारा इस वर्ष भी छठ व्रतियों के बीच फल एवं अन्य पूजन सामाग्रियों का वितरण करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए तन मन व धन से सहयोग करने की अपील लोगो से की गयी. बैठक में अविनाश कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, संतोष प्रसाद, निरंजन प्रसाद गुप्ता, पप्पू गुप्ता, राजू शौंडिक, यमुना पसाद, शिवरत्न साहू व अरविंद कुमार समेंत कई लोग मौजूद थे.