लातेहार। अज्ञात बाइक की चपेट में आने से एक 11 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना बालुमाथ थाना क्षेत्र की है. जानकारी के पांकी रोड बालूमाथ निवासी चंद्रदेव राम का पुत्र सन्नी कुमार (11) अपने घर के समीप कुछ सामान लेकर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात बाइक ने बालक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बच्चा चोटिल हो गया. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से बालक को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां मौजूद डॉ अशोक कुमार ने प्राथमिक उपचार बच्चे की गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया.