


शहर के चटनाही स्थित औरंगा नदी मुख्य छठ घाट में सूर्यनारायण पूजा समिति के द्वारा किये गये लाईटिंग की शुक्रवार की शाम टेस्टिंग की गयी. पूरा छठ घाट और बाईपास चौक से ले कर राजहार तक सड़क रंगबिरंगी लाइट से रौशन हो गया. बता दें कि छठ व्रतियों को समिति के द्वारा कई प्रकार की सुविधायें दी जा रही है.
पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष नदी में पानी अधिक रहने के कारण समिति को अन्य वर्षों की तुलना में अधिक मेहनत करनी पड़ी. उन्होने बताया कि जेसीबी की मदद से नदी की धारा को मोड़ने के लिए बालू के मेढ़ बनाये गये हैं ताकि छठ व्रतियों को सूखी जमीन उपलब्ध हो सके. उन्होने बताया कि नदी के बालू को समतल करने के लिए समिति के स्वयंसेवको के अलावा सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी श्रमदान किया है.
श्री सिंह ने बताया कि बाइपास चौक से राजहार एवं छठ घाट तक आकर्षक विद्युत सज्जा करायी गयी है. कई जगहों पर तोरण़द्वार बनाये गये हैं. ध्वनि विस्तारक यंत्र की भी व्यवस्था की गयी है. औरंगा नदी में छठ व्रतियों के लिए अस्थायी स्नानागार बनाये गये हैं. इसके अलावा वाच टावर भी बनाये गये हैं. सूर्य भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जायेगी. इसकी भी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पुजारी त्रिभुवन पांडेय के सानिध्य में पूजा संपन्न कराया जायेगा. शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भी छठ पूजा की तैयारियां नवयुवक संघ के द्वारा की गयी है. इसके अलावा गिजनियाटांड़ और बानपुर छठ घाटो में भी तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में है.