lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

थाना प्रभारी ने छठ घाट का किया निरीक्षण

महुआडांड़(लातेहार)।  थाना प्रभारी मनोज कुमार ने महुआडांड़ स्थित रामपुर छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट की सुरक्षा व्यवस्था, सफाई कार्य एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान हिन्दू महासभा के अधिकारीयों ने थाना प्रभारी को छठ घाट की तैयारियों में आ रही विभिन्न परेशानियों से अवगत कराया और समय रहते समाधान की मांग की। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने आश्वासन दिया कि छठ पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से तत्पर है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button