लातेहार
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत


यहां मोटरसाइकिल पर सवार संतोष सिंह और अमरजीत सिंह एक कार से टकरा गए. घटना इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल और कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें थाना प्रभारी पारसमणी के निर्देश पर पिकेट प्रभारी किशोर मुंडा ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया.
जांच के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लोकेश कुमार ने संतोष सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि अमरजीत सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि जिस कार से मोटरसाइकिल की टक्कर हुई, उसमें पर्यटक बैठे हुए थे. हालांकि घटना में पर्यटकों को ज्यादा चोट नहीं आई है. जबकि गुरुवार की रात मनिका थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी।