SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बालुमाथराज्‍य

पतंजलि योग समिति छठ पर करेगा आम की लकड़ि‍यों का वितरण

बालूमाथ (लातेहार)। पतंजलि योग समिति, बालुमाथ के द्वारा छठ महापर्व को लेकर पिछले पांच वर्षों से छठ व्रतियों के बीच आम की लकड़ी का वितरण किया जा रहा है. इस वर्ष भी रविवार की दोपहर दो बजे से बालूमाथ थाना चौक के समीप पतंजलि योग समिति के द्वारा छठ व्रतियों के लिए आम की लकड़ी का वितरण किया जाएगा. पतंजलि योग समिति के द्वारा वितरण करने के लिए पर्याप्त मात्रा में आम की लकड़ी की व्यवस्था की गई है. जिसे छठव्रती के परिजन दोपहर दो  बजे थाना चौक बालूमाथ के समीप पहुंचकर आवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्य को लेकर योग समिति के अध्यक्ष बबलू चौरसिया के साथ-साथ सुरेंद्र गुप्ता, शशि भूषण गुप्ता, विक्की सिंह, राज किशोर गुप्ता, लालदेव गंझू, अखिलेश भोक्ता, रोहित केसरी, पचपेड़ी के किशोर उरांव, विजय उरांव, ओम प्रकाश पांडेय, मनोज जायसवाल समेत कई लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button