


लातेहार। आस्था का महान पर्व छठ के पावन अवसर पर खरना और खीर भोजन के लिए शहर के प्रतिष्ठित आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम ने कुल 4600 लीटर दूध का वितरण किया. यह वितरण लागत मूल्य पर किया गया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य छठ महापर्व की पवित्रता और परंपरा को बनाए रखना था, जिसमें दूध का विशेष महत्व होता है. इसके अतिरिक्त, संस्था ने अपनी उदारता का परिचय देते हुए प्रत्येक छठ व्रती को आधा लीटर अतिरिक्त दूध भी प्रदान किया.
यह अतिरिक्त सहायता व्रतियों के प्रति आश्रम की गहरी श्रद्धा और सम्मान को दर्शाती है, जो इस कठिन व्रत को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करती हैं. इस महत्वपूर्ण दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी और पूर्व जिला परिषद सदस्य रामदेव राम ने संयुक्त रूप से किया. यह वितरण वैदिक मंत्रोच्चारण के पवित्र वातावरण के बीच संपन्न हुआ. मंत्रोच्चारण ने इस कार्य को और भी अधिक शुभ और पवित्र बना दिया. इस अवसर पर श्रीमती पूनम देवी ने आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम द्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत ही पवित्र और सराहनीय है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे कार्य समाज में सद्भाव और सेवा की भावना को बढ़ावा देते हैं, जो किसी भी समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है. श्रीमती पूनम देवी ने आगे कहा कि आश्रम केवल धार्मिक और सामाजिक कार्यों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है.
आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम के संस्थापक रामनाथ अग्रवाल व संयोजक श्याम किशोर अग्रवाल ने बताया कि पिछले 34 सालों से लागत मूल्य पर दूध का वितरण किया जा रहा है. बता दें कि आश्रम के द्वारा प्रत्येक सोमवार और शनिवार को अमवाटीकर मोड़ पर अन्नपूर्णा प्रसाद वितरण केंद्र में भंडारा का आयोजन किया जाता है. मौके पर बसंत भगत, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार साहू, निवर्तमान वार्ड पार्षद जीतेंद्र पाठक, बजरंगी प्रसाद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अमीत अग्रवाल समेंत कई लोग मौजूद थे.

