lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

स्कूली बच्चों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों की जानकारी दी

बालूमाथ (लातेहार)।  पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर व बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बालूमाथ स्थित राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता अभियान चलाया. जिसके तहत पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार ने स्कूल में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को नारकोटिक्स सब्सटांस एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने गांजा, अफीम, हिरोइन, कोकीन के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया. विकास कुमार ने इन चीजों से हर हाल में बचने की सलाह दी. इन मादक पदार्थों के जद में आने से खुद के जीवन के साथ साथ पूरे परिवार की बर्बादी की वजह बनने से बचने की सलाह दी. मादक पदार्थों के कारोबार व सेवन को ले कर कानून में वर्णित प्रावधानों  की भी जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों के सेवन की शुरुआत तो दोस्त यार से प्रेरित हो कर करना आसान है, परन्तु एक बार जो इसका आदी हो गया उसके लिए इन चीजों से निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है. जिससे परिवार टूटने के साथ साथ आर्थिक नुकसान की भरपाई मुश्किल हो जाती है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button