लातेहार
अगर आपके पास भी पुराने गर्म कपड़े हो तो आप यहां दे सकते हैं
Latehar, 16 Dec. 2014
Ashish Tagore
लातेहार। अगर आपके पास भी पुराने गर्म कपड़े हैं और आपके इस्तेमाल के नहीं तो आप से भोला प्रसाद गुप्ता में मुफ्त कपड़ा वितरण केंद्र में दे कर किसी गरीब की मदद कर सकते हैं. शहर के शहीद चौक निवासी भोला प्रसाद आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होने अपने काम से बड़ा ही नाम कमाया है. यहां तक कि तत्कालीन पूर्व मुख्यमंंत्री रघुवर दास लातेहार के होटल द कार्निवाल में आयोजित एक कार्यक्रम में भोला की प्रशंसा कर चुके हैं.
Advertisement
दरअसल भोला ग्रामीण क्षेत्रो में मनिहारी का सामान बेचते हैं. कुछ वर्ष पहले गांवों में जब उन्होने बच्चो को गरम कपड़ों के अभाव में ठंड से ठिठुरते देखा तो उन्होने इन बच्चो के लिए कुछ करने का सोंचा. वे अपने दोस्त-रिस्तेदारों से पुराने गरम कपड़े जमा करना शुरू किया और गांव में उसे बच्चो के बीच वितरण किया. इसके बाद उन्होने अपने घर में ही कपड़ा वितरण केंद्र खोल दिया. अब लोग उनके केंद्र से आ कर कपड़े ले जाते हैं.
Advertisement
भोला ने बताया कि शहर के गणमान्य एवं समाजसेवी लोग भी उन्हें मदद करते हैं और अपने पुराने गरम कपड़े उनके प्रतिष्ठान में वितरण के लिए दे जाते हैं. सोमवार को भी भोला ने असहायों के बीच गरम कपड़ों का वितरण किया.





